Rashami Desai Special: रश्मि देसाई की मां ने दो बार बदला अपनी लाडली का नाम, सता रहा था ये डर
भोजपुरी सिनेमा से लेकर हिंदी टीवी सीरियल्स से अपने अभिनय का परचम लहराने वाली रश्मि देसाई (Rashami Desai) आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. उन्होंने काफी वक्त में इंडस्ट्री में अपने लिए खास जगह हासिल की है. आज रश्मि अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना 36वां जन्मदिन (Rashami Desai Birthday) सेलिब्रेट कर रही हैं.
नई दिल्ली: फिल्मी और टीवी की चकाचौंध भरी ये दुनिया बाहर से जितनी ग्लैमरस और खूबसूरत लगती हैं, अंदर से उतनी ही खोखली होती है. यहां हर रोज लाखों लोग अपनी आंखों में कई सपने लेकर आते हैं और अपनी एक खास पहचान बनाने के लिए दिन रात खूब मेहनत करते हैं. ऐसे में सभी को इंतजार होता है बस एक मौके का... और समय पर ये मौका जिसके हाथ लग गया, समझो उसकी किस्मत चमक गई.
हर जगह चर्चा में रहती हैं रश्मि
भोजपुरी सिनेमा से लेकर हिंदी टीवी सीरियल्स से अपने अभिनय का परचम लहराने वाली रश्मि देसाई (Rashami Desai) आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं.
उन्होंने काफी वक्त में इंडस्ट्री में अपने लिए खास जगह हासिल की है. रश्मि ने मजह 36 साल की उम्र में छोटे पर्दे पर धमाल मचाया हुआ है. उन्होंने भी हर जगह छाने के लिए काफी मेहनत की है. वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ में स्ट्रगल करती नजर आईं.
इस कारण अभिनेत्री की मां ने दो बार बदला नाम
लेकिन क्या आप जानते हैं घर-घर में रश्मि के नाम से पहचान बनाने वाली इस ड्रामा क्वीन की मां ने दो बाद अपनी लाडली का नाम बदला है. रश्मि की मां ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि बचपन में एक्ट्रेस का नाम शिवानी था, लेकिन इसके बाद एक ज्योतिष की सलाह से मैंने इसका नाम बदलकर दिव्या रख दिया.
हालांकि मेरे परिवार में किसी को भी इसका नाम पसंद नहीं आया और फिर आखिर में मैंने इसका नाम रश्मि रखा. इसके बाद से ही इसकी के लिए सारी चीजें बदल गईं.'
बेहद छोटी उम्र में ही शुरू किया काम करना
आज रश्मि अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना 36वां जन्मदिन (Rashami Desai Birthday) सेलिब्रेट कर रही हैं. बचपन से सिर पर पिता का साया न होने की वजह से रश्मि के पास घर और अपनी मां ढेरों जिम्मेदारी थीं.
ये भी पढ़ें- अवनीत ने पहना बेहद डीपनेक ब्लाउज, बोल्ड अवतार में उड़ाए होश
उन्होंने साल 2002 में असम इंडस्ट्री से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मि को पहली सैलरी के तौरी पर 350 रुपये मिले थे. असम के बाद रश्मि ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख किया और काफी लोकप्रियता हासिल की.
आज इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकीं हैं रश्मि
इसके बाद रश्मि ने हिंदी टीवी सीरियल्स की ओर अपने अभिनय का जादू चलाया और देखते ही देखते सब उनके दीवाने हो गए. उन्होंने साल 2006 में जीटीवी का फेमस शो 'रावण' से अपना टेलीविजन डेब्यू किया था.
अपने 19 साल के एक्टिंग करियर में रश्मि ने न केवल कई सुपरहिट शोज में काम किया है बल्कि उन्होंने 'नच बलिए', 'खतरों के खिलाड़ी', 'बिग बॉस' जैसे कई रिएलिटी शो में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि उन्हें पहचान कलर्स टीवी के सीरियल उतरन में 'तपस्या' के किरदार से मिली है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.